Surprise Me!

Balod में कम आय वाले परिवारों के लिए वरदान साबित हुई PM Awas Yojna

2025-03-28 3,089 Dailymotion

बालोद, छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मध्यम वर्ग और कम आय वाले परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है। बालोद जिले में आयोजित आवास उत्सव में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, घर की चाबी और स्वीकृति आदेश वितरित किए गए। 30 मार्च को पीएम मोदी के आगमन पर बालोद में 2,843 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। जिले में अब तक 50,124 आवास स्वीकृत हुए हैं। डीएम इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि पिछले साल के 97% कार्य पूरे हुए। बीजेपी जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख, ने बताया कि योजना से ग्रामीण गरीब परिवारों को कच्चे मकानों की समस्याओं से राहत मिली है, खासकर बारिश के दिनों में।

#PMAYGramin #AwasUtsav #Balod #GrihaPravesh #PradhanMantriAwasYojana