Surprise Me!

शादी से आए बाराती का शव कुएं में पड़ा मिला

2025-05-05 10,563 Dailymotion

आंधी @ पत्रिका. तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत भावनी अधीन गांव दांतली के एससी मौहल्ले में स्थित कुए में सोमवार सुबह एक युवक शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त करवाई तो शव दो दिन पूर्व गांव में आई एक बारात में शामिल बाराती का निकला जो शादी वाली रात्री से ही बारात में से लापता था।