मुंबई: ऑपरेशन सिंदूर पर शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने कहा, "शिवसेना ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारी वायुसेना को बधाई देती है। हम अपनी तीनों सेनाओं वायुसेना, थलसेना और नौसेना को सलाम करते हैं। हम खास तौर पर हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई देते हैं, जिनके नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के साथ-साथ पिछले कई सफल मिशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। हम उन उपलब्धियों का भी सम्मान करते हैं।"
#KrishnaHegde #OperationSindoor #PakistanTerrorism #IndiaMilitaryStrike #BJPGovt #JammuKashmir #TerroristCamps #Lashkar_e_Taiba