Surprise Me!

एबीवीपी के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम साय बोले- युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है

2025-05-28 8,820 Dailymotion

Raipur News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 28 मई को रायपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक के अंतर्गत आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। सीएम साय ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) छात्रों के हित के लिए सदैव तत्पर रहता है। परिषद की यह तीन दिवसीय बैठक उनकी यात्रा को एक नया ध्येय प्रदान करेगी। बता दें कि रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि मंडपम (Krishi Mandapam) में आयोजित समारोह में संत श्री बालयोगेश्वर रामबालक दास महात्यागी, अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजशरण शशि, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी सहित विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी एवं अन्य सम्माननीय जन उपस्थित थे।