Surprise Me!

Gujrat और Panjab में Aam Admi Party की जीत पर Manish Sisodiya ने की खुशी जाहिर

2025-06-23 24 Dailymotion

दिल्ली: गुजरात और पंजाब में उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। वहीं आप नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने IANS से खास बातचीत में कहा है कि गुजरात के साथ-साथ पंजाब के कार्यकर्ताओं को भी बधाई देता हूं। गुजरात में मिली जीत पार्टी और गुजरात की जनता के लिए महत्वपूर्ण है। गुजरात के लोगों को बहुत सारे मुद्दे हैं। मुझे पूरा यकीन है कि गोपाल इटालिया शेर हैं। जिस भाषा में और जिस तेवर में वो मुद्दे उठाएंगे। जो पिछले कई दशक से मुद्दे उठाने नहीं दिए गए। गोपाल इटालिया के रूप में गुजरात को एक आवाज मिलेगी। इसी तरह पंजाब की जीत भी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां से न सिर्फ संजीव अरोड़ा जैसे विधायक विधानसभा पहुंचे हैं, बल्कि भगवंत मान की सरकार के तीन साल के काम और उपलब्धियों पर जनता की मुहर भी लगी है। यह हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है।

#AAPVictory #BypollResults #GujaratBypoll #PunjabBypoll #ManishSisodia #GopalItalia #SanjeevArora #BhagwantMann #AamAadmiParty #PublicSupport #PoliticalChange #DemocracyWins #VotersVoice