Surprise Me!

महिलाओं के हैंडीक्राफ्ट आइटम की प्रदर्शनी 26 को लगेगी

2025-06-24 460 Dailymotion


अलवर. एक प्रयास संस्था की ओर से 26 जून को कंपनी बाग के समीप रिवाज रिसोर्टस में एक दिवसीय तीज प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महिलाओं के बनाए हैंडीक्राफ्ट के आइटम प्रद​र्शित किए जाएंगे। जिसमें एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के उपयोगी सामान महिलाओं को मिल सकेंगे।