Surprise Me!

पानी में गिरे तो दोस्त बने दुश्मन, चूहे ने सांप के ऊपर बैठ बचाई जान

2025-07-01 928 Dailymotion

कोटा: जान पर बने तो जानी दुश्मन भी दोस्त हो जाते हैं ऐसा ही एक वाकया कोटा में सामने आया. यहां पानी के टांके में सांप और चूहा गिर गया था. इस दौरान सांप ने चूहे पर अटैक नहीं किया, बल्कि अपने बचाव का जतन करता रहा. इस बीच चूहे ने भी बचने के लिए सांप पर बैठकर जान बचाई. स्नेक कैचर रॉकी डेनियल ने बताया कि रानपुर स्थित एक वेयरहाउस के टैंक में करीब 6 फीट लंबा कोबरा गिर गया. मजदूरों ने इसकी सूचना दी. सूचना पर जब रॉकी ने वहां जाकर देखा तो कोबरा पानी से भरे टैंक में गिरा हुआ था. उसका आधा शरीर पानी की सतह पर तैर रहा था. डूबने से बचने के लिए छोटा चूहा उस पर बैठा हुआ था, लेकिन दोनों ही अपने आप टैंक से बाहर नहीं निकल पाए. बाद में दोनों को बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा गया.