ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार जहां चुप्पी साधकर केवल जुमलों व भाषणों पर ध्यान दे रही है, वहीं सेना की तरफ से नए-नए ख़ुलासे हो रहे हैं। पिछली दो बार सैन्य अधिकारी विदेश में बोले थे, लेकिन इस बार सेना उप-प्रमुख ले. जन. राहुल आर सिंह ने दिल्ली में एक सेमिनार में बताया है कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान को चीन से मदद मिल रही थी।