Surprise Me!

करौली का पांचना बांध लबालब: दो गेट खोल गंभीर नदी में की जा रही 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी

2025-07-10 273 Dailymotion

करौली. करीब दो दशक पहले बनकर तैयार हुआ जिले का सबसे बड़ा पांचना बांध इस बार आषाढ़ माह में ही लबालब होने के बाद छलक उठा है। बुधवार देर शाम क्षेत्र में हुई बारिश के बाद बांध में पानी की अच्छी आवक हुई। इसके चलते बांध का जलस्तर 258.10 मीटर पर पहुंचने पर दो गेटों से पानी की निकासी शुरू कर दी गई। दो गेटों से 6 हजार क्यूसेक पानी की गंभीर नदी में निकासी की जा रही है। इसके चलते गंभीर नदी में भी पानी कल-कल करते हुए आगे बढ़ रहा है।