Surprise Me!

पूजा-अर्चना करते ही बारिश शुरू, इसलिए है झंडू बाबा के प्रति आस्था

2025-07-14 1,373 Dailymotion

बारिश के साथ घर लौटने से किसानों के मन की मुराद पूरी
सीमावर्ती क्षेत्र में लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण चिंतित ग्रामीण किसान सोमवार को श्रावण मास के पहले सोमवार के अवसर पर झंडू बाबा की समाधि पहुंचे और वर्षा की कामना की।
इस अवसर पर परंपरागत भजन-कीर्तन किए गए तथा दरिया देग (प्रसाद) बनाकर सामूहिक रूप से ग्रहण करने की सदियों पुरानी परंपरा निभाई गई। सोमवार को सैकड़ों श्रद्धालु झंडू बाबा की समाधि स्थल पर एकत्र हुए और पूजा-अर्चना, प्रार्थना एवं भजन-कीर्तन कर मेघराजा से कृपा बरसाने की विनती की। ग्रामीणों के अनुसार आरती के ठीक बाद प्रसाद वितरण शुरू हुआ और उसी समय कस्बे में बारिश का दौर भी शुरू हो गया।
इनकी रही मौजूदगी
गोविंदसिंह सोढ़ा, गणेश भारती गोस्वामी, गंगभारती गोस्वामी, किसान नेता गोविंदराम चौहान, मोहनलाल सुथार, उत्तम चौधरी, छगनलाल दर्जी, ऊकाराम, बाबूलाल, जामाराम, तगाराम, भगवान भारती, लक्ष्मण राम, लूणाराम सहित कई ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।