Surprise Me!

श्रावणी मेले में Vaidyanath Dham जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने दी बड़ी सौगात

2025-07-15 168 Dailymotion

गोरखपुर, यूपी: सावन के महीने में कांवड़ यात्रियों को भारतीय रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। इससे लाखों श्रद्धालुओं को देवघर जाने और जल चढ़ाने में काफी आसानी हो गई है। गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की मानें तो बढ़नी से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जिससे हजारों लाखों यात्री जलाभिषेक करने देवघर जा रहे हैं। बढ़नी से होते हुए गोरखपुर के रास्ते देवघर के लिए रेलवे कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रहा है। गोरखपुर के यात्रियों के लिए रेलवे कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रहा है, इसको लेकर सीपीआरओ ने कहा कि श्रावण महीने को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी उत्तर रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।


#SawanSpecialTrains #KanwarYatra2025 #IndianRailways #GorakhpurToDeoghar #ShravaniMela #BabaBaidyanathDham #PilgrimSpecialTrain #DevoteeTravel #SpiritualJourney #RailwayUpdates