Surprise Me!

Rajasthan Weather : गुलाबी नगर जयपुर में बादल छाए, शहर में उमस व गर्मी का जोर

2025-07-22 100 Dailymotion

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने के आसार हैं। आज गुलाबी नगर जयपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। बादल छाने मौसम में हल्की उमस का जोर दिखाई दे रहा है। आज सवेरे उमस के जोर से लोग पसीने से बेहाल दिखे। मौसम विभाग ने आज गुलाबी नगर जयपुर में बारिश की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। दूसरी ओर जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में भी खु​शियां ओवरफ्लो को आतुर हैं। आज संभतया बांध के गेट खेाले जाएंगे।