Surprise Me!

किन्नौर के शलखर नाले में आई मलबे-पत्थरों की भयंकर बाढ़, फ्लैश फ्लड से हुआ भूमि कटाव

2025-07-22 23 Dailymotion

किन्नौर: जिला किन्नौर के शलखर नाले में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे फ्लैश फ्लड आया. नाले में मलबे-पत्थर और काले पानी की भयंकर बाढ़ आई. अचानक आई इस बाढ़ के चलते नाले के आसपास भूमि कटाव भी हुआ है. शलखर नाले में आई भयंकर बाढ़ के बाद स्थानीय पंचायत ने लोगों से नाले के पास न जाने की अपील की है, ताकि किसी भी तरह का जानी नुकसान न हो. बता दें कि जिला किन्नौर का शलखर लाहौल-स्पीति जिले के सबसे करीब वाला गांव है. ये एक शुष्क इलाका है, जहां पहले इतनी बारिश नहीं होती थी. मगर बीते कुछ सालों से यहां पर बारिश हो रही है. दो साल पहले भी गांव में बाढ़ आने से नुकसान हुआ था. अब एक बार फिर बारिश व बाढ़ के कारण शलखर में खतरा बना हुआ है. वहीं, शलखर के पास नाले में आई बाढ़ के कारण नाले के दूसरी ओर कुछ ग्रामीणों के फंसे होने की सूचना है. सभी ग्रामीण सुरक्षित हैं. नाले का जलस्तर फिलहाल कम नहीं हुआ है. जैसे ही जलस्तर कम होता है, सभी ग्रामीणों को रेस्क्यू कर नाले को पार करवाया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बाढ़ का कहर, सेब बगीचों को भारी नुकसान, NH-5 पर गिर रहा मलबा