कोलकाता, पश्चिम बंगाल: कोलकाता में एक व्यक्ति ने खुद को फांसी लगा ली। व्यक्ति की मौत की वजह एनआरी और एसआईआर बताई गई है। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। वहीं मृतक दिलीप कुमार साहा के परिजन ने बताया कि उसके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है। उसे डर था कि कहीं उसे बांग्लादेश डिपोर्ट ना कर दिया जाए। वो बचपन में बांग्लादेश से भारत आया था। इसी डर से उसने ये कदम उठाया है।
#NRC #CitizenshipCrisis #KolkataNews #NRCFear #DeportationFear #SuicideOverNRC #HumanRights #CitizenshipDebate #WestBengal #NRCControversy