जयपुर: जयपुर की सांस्कृतिक धड़कन ने रविवार शाम एक नया सुर पकड़ा. अमेय डबली ने कॉन्सर्ट 'कृष्णा -म्यूजिक, ब्लिस एंड बियॉन्ड' में कृष्ण लीलाओं को ऐसे पेश किया कि जयपुरवासियों का मन किसी अदृश्य रास में डूब गया. इस दौरान महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में कोई दर्शक नहीं था बल्कि सभी सहभागी बने. लोक, फ्यूजन और भक्ति का ऐसा संगम जयपुर ने पहली बार देखा, महसूस किया और दिल में उतारा. जाने-माने परफॉर्मर अमेय डबली ने जयपुर में पहली बार आध्यात्मिक कॉन्सर्ट सीरीज 'कृष्णा-म्यूजिक, ब्लिस एंड बियॉन्ड' की प्रस्तुति दी. कृष्ण भजनों को भारतीय लोक संगीत और समकालीन फ्यूजन के साथ प्रस्तुति दिलों को छू गई व पीढ़ियों को एक साथ जोड़ गई. कार्यक्रम में एक शो आमजन तो दूसरा शो भारतीय सशस्त्र बलों के लिए हुआ. दोनों शो में श्रोताओं की भावनाएं, आस्था और सांस्कृतिक गौरव साफ झलक रहे थे. बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक, हर कोई इस संगीत यात्रा का हिस्सा बना.