Shehnaaz Gill Health Update: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की चहेती एक्ट्रेस शहनाज गिल को लेकर खबर आई है कि वो अचानक से बीमार पड़ गईं और रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। एक्ट्रेस की खराब तबीयत के बारे में सुन उनके फैंस भी टेंशन में आ गए हैं। दरअसल शहनाज गिल को लो ब्लड प्रेशर की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्हें चक्कर, कमजोरी और थकान महसूस हुई। फौरन मेडिकल अटेंशन दिए जाने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। फैंस के लिए राहत की बात ये है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और जल्द रिकवरी की उम्मीद जताई जा रही है।
#ShehnaazGill #ShehnaazHealthUpdate #LowBP #ShehnaazGillHospital #BPProblem #LowBloodPressure #HealthNews2025 #CelebrityHealth #ShehnaazFans #ShehnaazUpdate #ShehnaazInHospital #BoldskyHealth #ShehnaazGillViral #LowBPAlert #WellnessNews
~PR.115~ED.118~HT.318~