Surprise Me!

पीएम मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति की मुलाकात, दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर

2025-08-05 2 Dailymotion

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर के साथ नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई जिसमें आपसी सहयोग, क्षेत्रीय मुद्दों और अंतरराष्ट्रीय हालातों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, सुरक्षा, शिक्षा और तकनीक जैसे अहम क्षेत्रों में साझेदारी को आगे बढ़ाने के मकसद से कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए गए। मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फिलीपींस के साथ भारत के सदियों पुराने संबंध हैं। इस अवसर पर उन्होंने भारत-फिलीपींस संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर ले जाने का भी ऐलान किया।


#pmmodi #phillipines #india