Surprise Me!

उत्तराखंड में कहर! बादल फटने से खीर गंगा गांव बहा, 4 की मौत, 50 लापता!

2025-08-05 1 Dailymotion

उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से खीर गंगा गांव पूरी तरह बह गया। घटना मंगलवार दोपहर 1.45 बजे हुई, जब पहाड़ी से बारिश का पानी और मलबा 34 सेकंड में गांव को बहा ले गया। अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। SDRF, NDRF और आर्मी की टीम रेस्क्यू में जुटी है। धराली बाजार और कई होटल भी तबाह हो गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।