भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट को 5.5% पर स्थिर रखने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि लोन की EMI में कोई बदलाव नहीं होगा। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि टैरिफ अनिश्चितता और ग्लोबल ट्रेड चुनौतियों को देखते हुए ब्याज दरों को स्थिर रखा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक इस साल रेपो रेट में तीन बार कटौती की जा चुकी है।