Surprise Me!

‘राहुल बाबा संविधान लेकर घूम रहे हो, पढ़ भी लो!’– बिहार से गरजे अमित शाह

2025-08-08 2 Dailymotion

उन्होंने पूछा — "क्या घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटने चाहिए या नहीं?"
उन्होंने राहुल गांधी और लालू यादव पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग घुसपैठियों को बचा रहे हैं क्योंकि वही इनका वोट बैंक हैं।
अमित शाह ने तंज कसा — "राहुल गांधी संविधान लेकर घूमते हैं, कभी पढ़ भी लें।"
उन्होंने यह भी कहा कि SIR (Special Identification Register) कोई नया मुद्दा नहीं, इसकी शुरुआत नेहरू जी के वक्त से हुई थी।