Surprise Me!

UP के Bulandshahr में अवैध धर्मांतरण के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 9 सदस्य गिरफ्तार

2025-08-11 55 Dailymotion

बुलंदशहर, यूपी: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने एक बड़े धर्मांतरण गैंग का भंडाफोड़ किया है। थाना सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिंदू से ईसाई धर्म में परिवर्तित करने वाले गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह वीरखेड़ा गांव में गरीब और दलित परिवारों को पैसों और अन्य चीजों का लालच देकर ईसाई बनाने का काम कर रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस अब इस पूरे मामले में फंडिंग के स्रोत की जांच में जुट गई है। जांच में सामने आया है कि पश्चिमी यूपी के कई जिलों में पहले भी यह गिरोह धर्म परिवर्तन की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का ईसाई मिशनरी से भी लिंक है। पुलिस ने मौके से बाइबल, नकदी, धर्म परिवर्तन के प्रमाण पत्र और 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपियों के पास से ईसाई प्रेयर की किताबें, आधार कार्ड, कैश बुक और ट्रस्ट की बैलेंस शीट भी मिली है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद का कहना है कि गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा है और यह मामला सिर्फ बुलंदशहर तक सीमित नहीं है। पूछताछ के बाद और भी नाम सामने आ सकते हैं।

#BulandshahrConversionBust #AntiConversionOperation #ReligiousConversionRacket #TargetingDalitFamiles #MoneyLuring #ChurchMissionFundingProbe #PoliceActionUP