Surprise Me!

जस्टिस वर्मा के पर लगे भ्रष्टाचार की होगी जांच, ओम बिरला ने किया तीन सदस्यीय कमेटी का गठन

2025-08-13 28 Dailymotion

इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव लोकसभा में स्वीकार कर लिया गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कैश कांड की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई है। जो इस पूरे मामले की गहनता से जांच करेंगी। वहीं सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने ओम बिरला के इस फैसले को सही करार दिया है।

#JusticeYashwantVarma #ImpeachmentMotion #DelhiHighCourt #LokSabha #OmBirla #CashScandal #JudicialAccountability #IndianPolitics #ParliamentUpdate #CommitteeInvestigation #AntiCorruptionDrive #IndiaNews #LegalControversy #PoliticalConsensus #TransparencyInJudiciary