मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरक्ट किया है और रिलीज से पहले ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था। फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र और रेबा मोनिका जॉन जैसे सितारे मैन रोल में हैं। वहीं, आमिर खान कैमियो रोल में हैं। फिल्म में रजनीकांत के किरदार पर नजर डालें तो नाम ‘देवा’ है, जो एक गोल्ड स्मगलर है और नागार्जुन फिल्म में खलनायक ‘साइमन’ के रोल में हैं।
#Coolie #PublicReview #HrithikRoshan #Jr.NTR #MumbaiPublicReview #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #ians