RBI 4 अक्टूबर 2025 से चेक क्लियरिंग का नया सिस्टम शुरू करने जा रहा है। पुराने बैच प्रोसेस CTS को “Continuous Clearing & Settlement on Realisation” में बदला जाएगा। अब जैसे ही चेक जमा होगा, उसकी स्कैन कॉपी तुरंत क्लियरिंग हाउस और बैंक को भेजी जाएगी। पहले चरण में शाम 7 बजे तक कन्फर्मेशन, दूसरे चरण में सिर्फ 3 घंटे में क्लियर। ग्राहकों को पैसे मिलने में लंबा इंतजार नहीं, सेटलमेंट के 1 घंटे में अकाउंट में पैसा उपलब्ध।