दिल्ली: 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों के लिए इस साल ‘डबल दिवाली’ का वादा किया। जीएसटी में व्यापक बदलावों का संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि आम लोगों की रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों पर जीएसटी में भारी कटौती होगी। उन्होंने कहा कि हम नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लेकर आने वाले हैं।
#IndependenceDay #PMModi #RedFortSpeech #DoubleDiwali #GSTReforms #NextGenGST #India #TaxCut #EverydayNeeds #79thIndependenceDay