Surprise Me!

Kishtwar Cloud burst : पीड़ितों से मिलने पहुंचीं किश्तवाड़ BJP MLA Shagun Parihar,बताए हालात

2025-08-16 0 Dailymotion

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक बड़ा प्राकृतिक हादसा हुआ। भारी वर्षा के बाद अचानक बादल फटने (Cloudburst) से आई भयंकर बाढ़ ने कई गांवों को तबाह कर दिया। इस त्रासदी में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही BJP विधायक शगुन परिहार प्रभावित क्षेत्र में पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, राहत कार्यों का जायज़ा लिया और सरकार से त्वरित सहायता देने की मांग की, उनका कहना है कि यह एक दिल दहला देने वाली त्रासदी है। सरकार पूरी तरह से पीड़ितों के साथ खड़ी है। जल्द से जल्द पुनर्वास और मुआवज़े की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

#KishtwarCloudburst

#JammuKashmirFloods

#KishtwarNews

#Cloudburst2025

#ShagunParihar

#DisasterNews

#FloodRelief

#BreakingNewsIndia