इज़राइल अब सिर्फ ग़ाज़ा नहीं, पूरे मिडिल ईस्ट पर नज़र गड़ाए बैठा है...इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वो कह दिया है, जो अब तक सिर्फ धार्मिक चरमपंथी मंचों पर फुसफुसाया जाता था — ‘ग्रेटर इज़राइल’ अब सिर्फ सपना नहीं, सरकार का एजेंडा बन चुका है! ग़ाज़ा में धधकते युद्ध के बीच नेतन्याहू ने खुलकर कहा है कि वो एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक मिशन पर हैं — एक ऐसा मिशन जो सिर्फ फ़िलिस्तीन ही नहीं, बल्कि 8 अरब देशों के हिस्सों को निगलने का इरादा रखता है। तो क्या यह यहूदी देश यानी इजरायल की सीमाओं को मिस्र के नील से लेकर इराक के फ़रात तक फैलाने की तैयारी है? क्या इज़राइली टैंक सिर्फ ग़ाज़ा की गलियों तक ही सीमित रहेंगे या उनका अगला पड़ाव दमिश्क, अम्मान और शायद रियाद है? नेतन्याहू का "Greater Israel" एजेंडा अब भाषणों, नक्शों और धार्मिक बयानों से निकलकर ज़मीनी एक्शन में तब्दील हो रहा है, बस्तियाँ बस रही हैं, अरब दुनिया गुस्से में है… लेकिन सिर्फ बयानबाजी में।
#GreaterIsrael
#BenjaminNetanyahu
#IsraelMiddleEast
#GazaWar2025
#IsraelExpansion
#MiddleEastConflict
#Zionism
#IsraelPalestine
#ArabWorld
#IsraelNewsHindi
#NetanyahuStatement
#IsraelVsPalestine
#Jerusalem
#GazaUnderAttack
#GreaterIsraelMap
~ED.108~HT.408~GR.124~