Surprise Me!

IANS Exclusive: Abhishek Verma ने खोले 'Ufff...Yeh Love Hai Mushkil' के secrets, शो को बताया iconic

2025-08-18 5 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर अभिषेक वर्मा ने अपने न्यू शो 'Ufff...Yeh Love Hai Mushkil' को लेकर IANS के साथ खास बातचीत की। अभिषेक ने बताया, "ये आइकॉनिक शो है, और बड़े दिनों के बाद मुझे इस शो में रॉमेंश करने को मिल रहा है।" साथ ही एक्टर ने कहा, कि "मेरा पूरा परिवार इसे देखता था, हम ये शोज़ देखते हुए बड़े हुए हैं" उन्होंने वेटेरन आर्टिस्ट्स को लेकर कहा, कि  जब इंडस्ट्री के लीजेंड कलाकार लौटते हैं, तो व्यूअर्स उन्हें पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। मैं शब्बीर सर के साथ काम करके खुद को लकी मानता हूँ।  गनपति फेस्टिवल पर अभिषेक ने उनके करियर और लाइफ को लेकर गणपति बप्पा को थैंक्स बोला। साथ ही उन्होंने प्यार और सपोर्ट के लिए अपने फैंस को धन्यवाद किया।

#AbhishekVerma #UfffYehLoveHaiMushkil #NewShow #IconicShow #RomanceOnScreen #ActorInterview #IANSExclusive #VeteranArtists #ShabirAhluwalia