Surprise Me!

मृणाल ठाकुर ने दिखाया फोटोग्राफी का हुनर, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें

2025-08-19 70 Dailymotion

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपकमिंग फिल्म डकैत को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए हुनर के बारे में एक पोस्ट शेयर किया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह अपनी फोटोग्राफी का हुनर दिखाती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल ये शौक थोड़ा और सच हो गया, जब मैंने अपना पहला कैमरा खरीदा। खुशी के साथ-साथ थोड़ी टेंशन भी थी! एक तरफ एक्साइटेड थी कि अब अच्छे-अच्छे फोटो क्लिक कर पाऊंगी और दूसरी तरफ डर था कि कहीं इसे खराब न कर दूं। लेकिन फिर सोचा कि कोशिश तो करनी ही चाहिए।

#MrunalThakur #WorldPhotographyDay #PhotographyLove #LeicaCamera #CandidShots #ActressLife #SitaRamam #DacoitMovie #AdiviSesh #BehindTheLens #ArtThroughLens #PhotoInspiration #IndianCinema #TravelClicks #PhotographyPassion #ShadowArt #SeasideView #ChurchVibes #BartenderShot #LeicaLover #PassionToPractice #CandidMoments