केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में तीन बड़े बिल पेश किए। इन बिलों को बोलने के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। दरअसल इन बिलों के मुताबिक चाहे राज्य का मुख्यमंत्री हो या देश का प्रधानमंत्री, अगर उस पर कोई गंभीर आपराधिक आरोप लगता है और वो लगातार 30 दिन तक जेल में रहता है तो उस नेता को अपने पद से हटना होगा...विपक्ष को ये बिल बिलकुल रास नहीं आया। इतना ही नहीं विपक्षी सांसदों ने बिल को फाड़कर उन्हें अमित शाह की तरफ तक फेंक दिया।
#AMITSHAH, #JPC, #oppositionprotest, #LokSabhaBill, #SpeakerOmBirla, #130thAmendment, #Politics