चुनावी सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे पर प्रधानमंत्री गया जी के बोधगया मगध विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और औंटा-सिमरिया गंगा पुल समेत बिहार को हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दिल खोलकर बिहार के विकास में मदद कर रहे हैं।
#PMModiInBihar #BiharDevelopment #GangaBridge #BodhGayaEvent #MagadhUniversity #InfrastructureBoost #VikasYatra #PMVisitBihar #DevelopmentProjects #LalanSinghStatement