संसद के मानसून सत्र का आज 21 अगस्त को समापन हो गया और पहले दिन से आख़िरी दिन तक एसआईआर का मुद्दा संसद के बाहर और भीतर एक स्थाई मुद्दा बना रहा। आज आख़िरी दिन तो सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवेश करते ही ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ के नारे गूंजने लगे और सत्ता पक्ष अवाक रह गया।
#news #latestnews #newsanalysis #bebaakbhashashorts #parliamentsession #monsoonsession #SIR #specialintensiverevision