Surprise Me!

Parliament House की सुरक्षा में चूक के मामले पर Udit Raj ने दी प्रतिक्रिया

2025-08-22 140 Dailymotion

दिल्ली: आवारा कुत्तों से जुड़े मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में संशोधन करते हुए कहा कि आवारा कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के बाद वापस उसी क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं और उनको भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने लड़ाई लड़ी, इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। वहीं संसद में शख्स के दीवार फांदकर घुसने के मामले पर उदित राज ने कहा कि पुलिस पूछताछ करे जब खुलासा होगा तब पता चलेगा। दिल्ली की कानून व्यवस्था बहुत खराब है। वहीं भारत पाकिस्तान के बीच मैच को सरकार की हरी झंडी मिलने पर उदित राज ने कहा कि इसमें अमित शाह और उनके बेटे का हित शामिल है। इसके अलावा अमेरिका के भारत पर टैरिफ लगाने के कदम का चीन द्वारा विरोध करने पर भी उदित राज ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

#SupremeCourtIndia #StrayDogs #AnimalWelfare #DelhiNews #UditRaj #LawAndOrder #ParliamentSecurity #IndiaPakistanMatch #AmitShah #USIndiaTariffs #ChinaReaction #CongressLeader #PublicSafety #RabiesControl #AnimalRights