Surprise Me!

IANS Exclusive:'Chhoriyan Chali Gaon' में eviction पर बोलीं, "Reha Sukheja परफॉर्मेंस थी स्ट्रॉन्ग"

2025-08-23 371 Dailymotion

'छोरियां चली गांव' रियलिटी शो में अपने एविक्शन को लेकर रेहा सुखेजा ने IANS के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर की। उन्होंने कहा, कि उन्हें अपनी मजबूत परफॉर्मेंस के चलते एविक्शन की उम्मीद नहीं थी और यह चौंकाने वाला था। रेहा का मानना है, कि उनकी स्ट्रॉन्ग गेम के कारण ही उन्हें टारगेट किया गया। रेहा ने बताया कि शो में कई नैचुरल बॉन्डिंग और कुछ अलायंसेस बनीं, लेकिन अंत में कुछ ही लोग उनके साथ खड़े दिखे। उन्होंने बताया कि कैमरे के सामने उनके बर्ताव में बिल्कुल भी दिखावा या कोई बनावटीपन नहीं था। साथ ही रेहा ने शो में कृष्णा श्रॉफ के साथ अपने रेसलिंग टास्क के बारे में भी जिक्र किया।


#RehaSukheja #EvictionShock #ChhoriyanChaliGaon #RealityShowDrama #StrongPerformance #UnexpectedExit #TargetedContestant #GameStrategy #RealBonding #ShowAlliances #AuthenticPersonality #NoPretence #KrishnaShroff #WrestlingTask #EmotionalExit #ContestantJourney #RealityTVLife #TVPolitics #PowerfulContestant #HonestGameplay #ShockingEviction #RealReha