बस्सी.बारिश के मौसम में हर साल कानोता बांध के ओवरफ्लो होने के बाद ढूंढ नदी में पानी का वेग बढ़ जाता है। नदी पार करने वाली कई सड़कों पर बनी भूमि स्तर की रपटों पर बहने से कई जान चली गई तो कई बाल-बाल बच भी गए।