दिल्ली: गणेश चतुर्थी के त्योहार की तैयारियां अंतिम चरण में है। राजधानी दिल्ली में भी भगवान गणेश की विभिन्न प्रकार की मूर्तियों का निर्माण किया गया है। इन मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दिल्ली के सरिता विहार स्थित मथुरा रोड पर गणेश प्रतिमा का बाजार सजा है। यहां मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। 300 रुपए से शुरू होकर 35,000 रुपए तक की मूर्तियां यहां उपलब्ध हैं। मूर्तिकारों ने बताया कि उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर ऑर्गेनिक पद्धति से मूर्तियां बनाकर तैयार की हैं।
#GaneshChaturthi #DelhiCelebrations #GaneshIdols #EcoFriendlyIdols #OrganicClay #SaritaVihar #MathuraRoad #FestivalPreparations #GanpatiMarket #GaneshFestival