बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश में एक स्कूल के कार्यक्रम में छात्रों से कहा था कि भगवान हनुमान को अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति माना जा सकता है, और उन्होंने छात्रों से भारत की परंपराओं से जुड़ने के लिए पाठ्यपुस्तकों से आगे देखने का आग्रह किया था। जिसके बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है।
#AnuragThakur #HanumanInSpace #IndianMythology #CulturalHeritage #BJPLeader #PoliticalDebate #EducationAndTradition #HimachalNews #SchoolEvent #MythologyVsScience