Surprise Me!

Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा के स्वागत में सूंड पर बैठ नाग ने फैलाया फन, Shocking Video Viral

2025-08-27 11 Dailymotion

Ganesh Chaturthi Viral Video: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम है और हर तरफ गणपति बप्पा मोरया! के जयघोष हो रही है। हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। खासतौर पर दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में तो इस त्योहार की अलग ही रौनक देखने को मिलती है। आज जहां एक तरफ गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गणेश जी की प्रतिमा की सूंड पर एक नाग आकर बैठ जाता है और धीरे-धीरे अपना फन फैला देता है।

#ganeshchaturthi2025 #ganeshchaturthi #ganeshchaturthipujasathapanavidhi #ganeshchaturthispecial #ganeshchaturthibhajan #ganeshchaturthibannerediting #ganeshchaturthibannerplp #ganeshchaturthisongs #ganeshchaturthispecialbhajan #ganeshchaturthifestival #ganeshchaturthistatussong #ganeshchaturthi2024 #ganeshchaturthikachand