अमेरिका ने आधिकारिक रूप से भारत के सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। अमेरिका के Department of Homeland Security ने भारत को एक नोटिस जारी किया है। जिसमें लिखा है कि अमेरिका 27 अगस्त को रात 12 बजकर 1 मिनट पर भारत के सामानों पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा और ये मौजूदा 25 प्रतिशत टैरिफ को मिलाकर कुल 50 प्रतिशत हो जाएगा।
#India, #USA, #tax, #tariff, #50percent, #tradewar, #importduty, #export, #tradedeal, #UStax, #Indiaresponse, #commerce, #economicimpact