Surprise Me!

swm news: मेले में बार-बार लगा जाम, रेंग-रेंग कर निकले वाहन

2025-08-27 125 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. गणेश चतुर्थी पर त्रिनेत्र गणेश मेले के दर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। पूरे रणथम्भौर मार्ग पर दर्शनार्थियों की भीड रही। मेले में बार-बार जाम के हालात बने रहे। ऐसे में वाहन भी रेंग-रेंग कर निकलते दिखे। मेला घूमने निकले लोग देर तक जाम में फंसे रहे। मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं कमजोर नजर आई। हर साल की तरह इस बार भी प्रशासनिक स्तर पर भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए इंतजाम पर्याप्त नहीं रहे। दूर-दूर तक लगा रहा जाम

भारी वाहनों से लेकर निजी वाहनों के प्रवेश के चलते रणथम्भौर रोड पर श्रद्धालुओं के पैदल चलने तक के लिए जगह नहीं बच पाई। वहीं पुलिस की ओर से यातायात को व्यवस्थित करने के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से वाहनचालक बेतरतीब वाहनों को फंसाकर जाम लगाते नजर आए। वहीं गणेश मेले में भीड़ व वाहनों की अधिकता के कारण 108 एम्बुलेंस भी कई बार जाम में फंसी रही।
व्यवस्थाएं संभालते नजर आए पुलिसकर्मीशूटिंग लॉज रोड से निकले वाहन

रणथम्भौर रोड पर सुबह से देर शाम तक बार-बार जाम के हालात बने रहे। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी व्यवस्थाएं संभालने के साथ भीड़ को नियंत्रित करते दिखे। यातायात के दबाव के चलते वाहनों को शूटिंग लॉज रोड से निकाला गया। रणथम्भौर सर्किल से गणेश मंदिर तक जाने वाले वाहनों को सीधे ही निकाला गया।