लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक दावा सुर्खियों में है। दरअसल बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बड़ा दावा कर दिया। उन्होंने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि वो कर्नाटक में वोट चोरी का सबूत दे चुके हैं और जल्द ही लोकसभा में वोट चोरी का भी सबूत देंगे। अब बीजेपी उन पर पलटवार कर रही है और सुप्रीम कोर्ट की याद दिला रही हैं।
#CongressVoterAdhikarYatra, #VoterAdhikarYatra, #SpecialIntensiveRevisionprocess, #CongressleaderRahulGandhi, #ElectionCommission, #TejashwiYadav, #INDIAbloc, #biharassemblypolls2025