मुंबई, महाराष्ट्र: 'Half CA Season 2' की कास्ट ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान एक्ट्रेस अहसास चन्ना ने अपना अनुभव शेयर किया। वहीं, प्रीत कमानी ने शूटिंग के दौरान के अपने सबसे खास पल के बारे में बात करते हुए कहा कि जब वो अहसास चन्ना के साथ पूरी रात शूट कर रहे थे हाईवे पर बहुत बारिश भी हो रही थी और थक भी चुके थे। लेकिन हम दोनों एक दूसरे के साथ काम कर रहे थे इसलिए हमें बहुत मजा आया। वहीं, एक्टर ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बातचीत के दौरान बताया कि ऐसा कौन सा शो है जिसका हिस्सा वो बनना चाहते हैं। इसी के साथ कास्ट ने फैंस के लिए एक खास मैसेज भी दिया।
#HalfCASeason2 #AhsaasChanna #PreetKamani #GyanendraTripathi #HalfCASeason2CastInterview #HalfCASeason2News #IANSExclusive #HalfCASeason2Team #IANSInterview