Surprise Me!

नैनीताल में 123 साल पुरानी परंपरा के तहत शुरू हुआ नंदा देवी महोत्सव

2025-08-28 175 Dailymotion

नैनीताल, उत्तराखंड: उत्तराखंड में धार्मिक आस्था और परंपरा का संगम माने जाने वाला नंदा देवी महोत्सव गुरुवार से शुरू हो गया। 123 सालों से चली आ रही इस परंपरा का शुभारंभ पंडित भगवती प्रसाद जोशी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। मां नंदा-सुनंदा की आराधना के इस महोत्सव को हिमालय की शक्ति और प्रकृति का प्रतीक माना जाता है। हर साल की तरह इस बार भी परंपरा का निर्वहन करते हुए ज्योलीकोट चोपड़ा गांव से दल लाल और सफेद ध्वजों के साथ रवाना हुआ। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री और सांसद अजय भट्ट मौजूद रहे।


#Nainital #Uttarakhand #NandaDeviFestival #CulturalHeritage #ReligiousTradition #HimalayanSpirituality #NatureWorship #IndianCulture #Devotion #AjayBhatt #SacredCelebration #SpiritualIndia