बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन और फिटनेस आइकन शिल्पा शेट्टी पर 1989 की फिल्म चांदनी का खुमार छाया है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है। जिसमें वो मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी के ‘चांदनी’ लुक को रीक्रिएट करती दिख रही हैं। वीडियो में शिल्पा पीली साड़ी में अलग-अलग पोज देती दिखाई दे रही हैं। शिल्पा की यह पीली साड़ी लोगों को श्रीदेवी का ‘चांदनी’ लुक याद दिला रहा है। इस रील में शिल्पा ने फिल्म चांदनी के गाने मितवा को बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर इस्तेमाल किया है। साथ ही वो इस गाने पर थिरक भी रही हैं। अपनी इस वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, "My Ode to my forever OG Sriji"
#ShilpaShetty #ShilpaShettyInstagram #ShilpaShettyNewPost #ShilpaShettyInstaPost #ShilpaShettyNewreel #Chandni #Sridevi #Bollywood #KDDTheDevil