Surprise Me!

Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड के ​Rudraprayag में Landslide से हाहाकार, SDRF ने संभाला मोर्चा

2025-08-29 12 Dailymotion

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड (Uttarakhand) में प्राकृतिक आपदा की मार जारी है, रुदप्रयाग (​Rudraprayag) में भी भारी बारिश से तबाही मची हुई है, रुद्रप्रयाग (​Rudraprayag) के बसुकेदार (Basukedar)क्षेत्र में भारी बारिश से प्रभावित इलाकों में SDRF की रेस्क्यू टीमें पहुंची। लगभग 200 लोगों को सुरक्षित सरकारी स्कूल पर लाया गया है। आपको बता दें कि जनपद रुद्रप्रयाग (​Rudraprayag) के तहसील बसुकेदार क्षेत्रान्तर्गत बड़ेथ डुंगर तोक में हुई अतिवृष्टि के कारण भारी मात्रा में मलबा आ गया। SDRF टीमें काफी मुश्किलों रास्ते को पार कर प्रभावित गांव तक पहुँची। टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर प्रभावित परिवारों को सुरक्षित बाहर निकालने और आवश्यक राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है... SDRF का प्रयास है कि प्रभावित लोगों जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए।

#uttarakhandcloudburst #UttarakhandFlood #​Rudraprayagcloudburst #Basukedar #flood #cloudburst #dhami #disaster #rescue #news #cmdhami #uttarakhand #flood #heavyrain #rainfall #floodalert #weatherupdate #uttarakhandweather #weatherupdatetoday #floodalert #uttarakhand #uttarakhandweather #uttarkashi

~HT.410~CO.360~