उत्तराखंड के नैनीताल में मां नंदा देवी महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है। शुक्रवार को केले का पेड़ यानि कदली वृक्ष को परंपरागत रूप से ज्योलीकोट के चोपड़ा गांव से नैनीताल पहुंचाया गया। नगर आगमन के साथ ही वातावरण “जय मां नंदा देवी” के जयकारों से गूंज उठा और पूरा शहर भक्तिमय हो गया। इस महोत्सव को लेकर महिलाओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
#NandaDeviFestival #NainitalFestivals #UttarakhandCulture #DevotionalIndia #SpiritualFestivals #NandaDeviMela #TraditionalIndia #HinduFestivals #BananaTreeRitual #WomenInFestivals #FestivalsOfIndia #KumaoniCulture #JyolikotToNainital #JaiMaaNandaDevi