पीएम मोदी के दो दिवसीय जापान दौरे का शनिवार को आखिरी दिन है। इस दौरान पीएम मोदी ने जापान में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, लेकिन एक तस्वीर ने देशवासियों का ध्यान खासतौर पर अपनी ओर खींचा। वो तस्वीर थी, पीएम मोदी की जापान की बुलेट ट्रेन में सवारी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। पीएम मोदी ने अपनी जापान यात्रा के दौरान वहां पर 16 प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इसकी एक तस्वीर भी साझा की। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज सुबह टोक्यो में, जापान के 16 प्रान्तों के राज्यपालों के साथ बातचीत की
#PMModiJapanVisit, #IndiaJapanrelations, #SCOSummit, #NarendraModi, #ShigeruIshiba, #BulletTrain, #Indiantraindrivers, #TokyoElectronFactory