Surprise Me!

पानी निकासी के लिए ग्रामीणों ने सड़क पर दो घंटे लगाया जाम

2025-08-30 57 Dailymotion

बांसखोह (बस्सी ) @ पत्रिका. थाना इलाके से गुजर रहे तूंगा- दौसा एमडीआर सड़क मार्ग पर बस्सी के भटेरी के ग्रामीणों ने पानी निकासी नहीं होने से नाराज होकर करीब दो घंटे तक जाम लगाया, ​इससे वाहनों की कतार लग गई। पुलिस प्रशासन एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के ग्रामीणों को पाइप लगाकर पानी निकासी का आश्वासन दिया, इसके बाद जाम खोला ।