Siwan: सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन (Rajdev Ranjan) हत्याकांड मामले की सीबीआइ (Rajdev Ranjan CBI court) की विशेष अदालत में सुनवाई चल रही थी। शनिवार को इसमें लड्डन मियां (Rajdev Ranjan Laddan Miyan) समेत तीन आरोपितों को बरी कर दिया गया है। वहीं तीन आरोपित दोषी करार दिए गए हैं। कोर्ट ने विजय गुप्ता, रोहित कुमार सोनी और सोनी कुमार गुप्ता को दोषी पाया गया।
#RajdevRanjan #Laddanmiyan #cbicourt #Siwannews
~PR.88~HT.408~ED.104~GR.124~