Surprise Me!

अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। PEJ

2025-08-30 16 Dailymotion

Harike Pattan:- Today, when the new president of Shiromani Akali Dal, Singh Sahib Giani Harpreet Singh Ji, was visiting the flood-affected areas along with his colleagues, suddenly an old man came to him and requested that no help had reached our village yet. On that occasion, Singh Sahib Ji took out all the money he had in his pocket and handed it over to the old man. He assured him that he would provide him with all possible help in the future and left for the next village. Although this money cannot compensate for the huge loss being caused, we must feel that this is a living example of the sacrifice and pure spirit of a true leader. Today, we all need to take this as a guide and follow the spirit of self-sacrifice.

हरीके पत्तन:- आज जब शिरोमणि अकाली दल के नए अध्यक्ष सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी अपने साथियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे, तभी अचानक एक बुजुर्ग उनके पास आए और उनसे अनुरोध किया कि हमारे गाँव में अभी तक कोई मदद नहीं पहुँची है। इस पर सिंह साहिब जी ने अपनी जेब से सारे पैसे निकालकर उस बुजुर्ग को दे दिए। उन्होंने भविष्य में उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और अगले गाँव के लिए रवाना हो गए। हालाँकि यह पैसा उस भारी नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता। लेकिन हमें यह महसूस करना चाहिए कि यह एक सच्चे नेता के त्याग और पवित्र भावना का जीवंत उदाहरण है। आज हम सभी को इसे एक मार्गदर्शक के रूप में लेना चाहिए और आत्म-बलिदान की भावना का अनुसरण करना चाहिए।

#पैगाम_ए_जगत #न्यूज़_अपडेट #हिंदी_न्यूज़ #धार्मिकसमाचार #राजनीतिकसमाचार #खेलसमाचार #अन्य_गतिविधियाँ #वायरल_न्यूज़ #ब्रेकिंग_न्यूज़ #पंजाब #तरन #तारन #हरीके #पत्तन #अध्यक्ष #शिरोमणि #अकाली #दल #सिंह #साहिब #ज्ञानी #हरप्रीत #सिंह #ने #बाढ़ #प्रभावित #इलाकों #का #दौरा #किया #उन्होंने #बुजुर्ग #की #मदद #की #भविष्य #में #उनकी #हर #संभव #मदद #करने #का #आश्वासन #दिया #Paigam_e_Jagat #News_Update #Hindi_News #Religious_News #Political_News #Sports_News #Other_Activities #Viral_News #Breaking_News #Punjab #Tarn #Taran #Harike #Pattan #President #Shiromani #Akali #Dal #Singh #Sahib #Gyani #Harpreet #Singh #visited #flood #affected #areas, #helped #the #elderly #and #assured #them #of #all #possible #help #in #future